अमेठी : पहले ही दिन 1359 परीक्षार्थियों ने छोड़ी बार्ड परीक्षा
अमेठी : मंगलवार से यूपी बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हुआ। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल में गृह विज्ञान व इंटरमीडिएट में सामान्य हिन्दी प्रश्न पत्र की परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई। हाईस्कूल की गृह विज्ञान प्रश्न पत्र बालिका वर्ग की परीक्षा में कुल 9363 में 639, बालक वर्ग में 651 में 22 व इंटरमीडिएट के हिन्दी प्रश्न पत्र में कुल 10020 में 698 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की गृह विज्ञान व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की हिन्दी की परीक्षा हुई। जिसमें हाईस्कूल के गृह विज्ञान प्रश्न पत्र के कुल 10014 परीक्षार्थियों में से 661 ने परीक्षा छोड़ दी। तो वहीं इंटरमीडिएट प्रथम पाली के हिन्दी की परीक्षा में कुल 10020 में 698 परीक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित नहीं हुए। द्वितीय पाली में हाईस्कूल की परीक्षा नहीं हुई। जबकि इंटरमीडिएट द्वितीय पाली सामान्य हिन्दी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित हुई। किंतु महकमा आकड़ा देने में असमर्थ रहा। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी शकुंतला गौतम ने राजकीय बालिका इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबकुछ चाक चौबंद होने पर प्रधानाचार्य सीमा शुक्ला की सराहना की। निरीक्षण में उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव व सीओ पीयूष कांत राय मौजूद रहे।
-------------
-परीक्षा केंद्र परिसर में वाहन के जाने पर रोक
परीक्षार्थियों को शांत पूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई भी सचल दल परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए पहुंचता है। तो उनका वाहन गेट के बाहर ही खड़ा किया जाये। जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में व्यवधान न हो।
---------------
-हटाए गए केंद्र व्यवस्थापक
मंगलवार को यूपी बार्ड की परीक्षा देने रणवीर इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर पहुंची छात्रा कंचन बारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की बात छात्रा ने केंद्र व्यवस्थापक उदय प्रकाश मौर्य को बताया। किंतु केंद्र व्यवस्थापक ने मामले में गंभीरता न बरतते हुए छात्रा को परीक्षा कक्ष के बाहर बैठा दिया। निरीक्षण में पहुंचे एडीएम ईश्वर चंद्र व एएसपी बीसी दुबे ने बीमार छात्रा को सीएचसी इलाज को ले गए। मामले में गंभीरता न दिखाने के आरोप में डीआईओएस नंदलाल गुप्ता ने केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर जीजीआईसी अमेठी की प्रवक्ता रिचा देवी को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त किया।
-कक्ष निरीक्षकों का रहा टोटा
सिंहपुर : हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए क्षेत्र में जीआईसी फ त्तेपुर, जीआईसी इन्हौना, कु कहरामपुर स्थित जागृत इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज, ईश्वर शरण इंटर कालेज समेत पाच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें ज्यादातर परीक्षा केंद्र कक्ष निरीक्षकों की कमी से जूझते नजर आए। राजकीय इंटर कालेज इन्हौना के केंद्र व्यवस्थापक अतुल सिंह ने बताया कि आवश्यक 32 कक्ष निरीक्षकों के सापेक्ष 27 कक्ष निरीक्षक ही उपस्थित रहे।
-----------
-दिन भर दौड़ा सचल दस्ता
परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए गठित सचल दस्ता दिन भर परीक्षा केंद्रो की खाक छानता रहा। सेक्टर मजिस्ट्रेट जुबैर अहमद की अगुआई में सचल दस्ते ने मंगलवार को दोनों पालियों में हुई परीक्षा के दौरान कई केंद्रों का निरीक्षण किया। हालाकि इस दौरान कोई नकलची हांथ नहीं लगा।