फर्रुखाबाद : डिप्लोमा आफ एलीमेंट्री एजूकेशन(डीएलएड) के तीन हजार प्रशिक्षु एक माह की ट्रे¨नग के लिए परिषदीय स्कूलों में भेजे गए, दो कमरे के स्कूल में 13 प्रशिक्षु
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : डिप्लोमा आफ एलीमेंट्री एजूकेशन(डीएलएड) के तीन हजार प्रशिक्षु एक माह की ट्रे¨नग के लिए परिषदीय स्कूलों में भेजे गए हैं। हालत यह है कि दो कमरे के स्कूल में 13-13 प्रशिक्षु तक पहुंचे हैं। इससे व्यवस्था गड़बड़ा रही।
जनपद में 29 निजी डीएलएड प्रशिक्षण संस्थान हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट को मिलाकर 30 संस्थाओं में डीएलएड प्रशिक्षण चल रहा है। प्रत्येक संस्थान में 100 सीटें हैं। प्रथम सेमेस्टर में प्रशिक्षुओं को 27 मार्च तक के लिए परिषदीय विद्यालयों में भेजा गया है। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रकाबगंज में 13 प्रशिक्षु पहुंचे, जबकि स्कूल में दो कमरे ही है। कन्या बढ़पुर में आठ प्रशिक्षुओं ने योगदान किया। कुछ प्रशिक्षुओं को ग्रानगंज का स्कूल आवंटित किया गया, जबकि ग्रानगंज में कोई स्कूल नहीं। प्राथमिक विद्यालय तिर्वा कोठी में भी कुछ प्रशिक्षु भेजे गए, इस जगह के नाम से भी कोई परिषदीय विद्यालय संचालित नहीं है।
निकट के विद्यालय में होंगे संबद्ध
डायट प्राचार्य विजय पाल ¨सह का कहना है कि स्कूल में 25 छात्रों पर एक प्रशिक्षु का संबद्धीकरण किया गया है। जिन विद्यालयों में इस मानक से अधिक प्रशिक्षु आवंटित हो गए, उन्हें निकटस्थ विद्यालयों में भेज दिया जाएगा। इसके लिए सूचनाएं मांगी गई हैं।