बांदा : 19 फरवरी को सभी शिक्षक उच्च शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा के खिलाफ कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
जागरण संवाददाता, बांदा : पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के शिक्षक संघ ने शुक्रवार को एक बैठक की। जिसमें निर्णय लिया गया कि 19 फरवरी को सभी शिक्षक उच्च शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा के खिलाफ कालीपट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दिन कोई कार्य नहीं किया जाएगा। यही नहीं यदि संगठन की मांगों पर अमल नहीं हुआ तो सड़कों पर भी आंदोलन होगा।
संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित कुमार ¨सह ने बताया कि चार फरवरी को बीएनडी कॉलेज कानपुर में आयोजित संगठन की बैठक में इस बात की चर्चा हुई थी कि उच्च शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा संगठन के प्रति संवेदनहीनता रख रहे हैं। संगठन ने डिप्टी सीएम के समक्ष सातवें वेतन आयोग को लागू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने एवं मानदेय स्व वित्तपोषित शिक्षकों को विनियमित करने की मांग रखी गई थी। लेकिन मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों से मिलने तक का समय नहीं दिया है। ऐसे में संगठन आक्रोशित है। इस प्रकार के बर्ताव को कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस व्यवस्था से शिक्षकों ने आरपार की लड़ाई का मन बना लिया है। तय कार्यक्रम के तहत पहले कार्य बहिष्कार कर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन होगा। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर सचिव ऊषा रानी जैन, पीके ¨सह, अश्वनी कुमार शुक्ल, अनुराधा रंजन, छवि पुरवार, सुभाष वर्मा, शैलेष भदौरिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।