लखनऊ : टीईटी 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों ने कफन ओढ़ कर किया प्रदर्शन, की नियुक्ति की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । यूपी की भाजपा सरकार की वादा खिलाफी से नाराज टीईटी 2011 पास बीएड अभ्यर्थियों ने सोमवार को गांधी प्रतिमा के समक्ष कफन ओढ़ कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार उनकी नियुक्ति नही कर रही है।
जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सोमवार को काफी तादात में अभ्यर्थी एकत्र हुए। अभ्यर्थियों ने कफन ओढ़ कर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री से प्राथमिक विद्यालयों मे नियुक्ति देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण अचयनित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश राय ने कहा कि प्रदेश के करीब 70 हजार बीएड अभ्यर्थी टीईटी 2011 की परीक्षा पास कर चुके हैं।
पूर्ववर्ती सरकार की उपेक्षा की वजह से बीते सात सालों से नियुक्ति के लिए बेरोजगार अभ्यर्थी भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पांडेय ने सरकार बनने पर नियुक्ति का भरोसा दिया लेकिन उसे पूरा नही किया।
उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को अपने आदेश में कहा था कि सभी अंतरिम आदेशों का पालन किया जाए और प्रदेश सरकार को छूट दी जाती है कि 7 दिसंबर 2012 को 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती का निकाला गया विज्ञापन वैध है।
संदीप कुमार ने बताया कि बीती 29 जनवरी को बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल और विभाग के निदेशक डा. सर्वेन्द्र विक्रम सिह से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कार्यवाही शुरू नही हुई।