महराजगंज : आवेदन को लेकर असमंजस में गुरु जी, शासन के निर्देश पर शैक्षिक सत्र 2018-19 में जिले के 60 प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माडल से किया जाना है संचालित ।
महराजगंज: शासन के निर्देश पर शैक्षिक सत्र 2018-19 में जिले के 60 प्राथमिक विद्यालयों को अंग्रेजी माडल से संचालित किया जाना है। आवेदन को लेकर शिक्षकों में इस बात का असमंजस है कि कहीं आवेदन से उनके भविष्य की राह न कठिन हो जाए। शिक्षकों के असमंजस की स्थिति को देखते हुए इस बात की संभावना कम ही है कि विभाग को बड़ी संख्या में आवेदन मिलेंगे।
शासन ने आगामी शैक्षिक सत्र से कांवेंट की तर्ज पर जिले के 60 विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू कराने का निर्देश बेसिक शिक्षा विभाग को दिया है। विभाग ने विद्यालयों के लिए शिक्षकों के आवेदन मांगते हुए 20 फरवरी को अंतिम तिथि निर्धारित की है। बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में शिक्षण देना चाहते हैं मगर उनके मन में उत्पन्न हो रहे असमंजस की स्थिति ने उन्हें आवेदन करने से रोक रखा है। शिक्षक यह सोच रहे हैं कि यदि उन्होंने आवेदन कर दिया तो कहीं उन्हें जूनियर न मान लिया जाए, यदि ऐसा होगा तो वे न घर के होंगे ना घाट के। वहीं तीन साल की सेवा पूरी करने के करीब पहुंच चुके शिक्षक इस बात से परेशान हैं कि तीन वर्ष बाद पदोन्नति की व्यवस्था होती है, ऐसे में यदि पदोन्नति की स्थिति बनी तो उनकी भी मुश्किलें बढ़ सकती है। संशय के कारण शिक्षक निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि वे इस दिशा में क्या कदम उठाएं।
-----------------------------------------------
बेफिक्र होकर शिक्षक करें आवेदन- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में आवेदन करने के इच्छुक शिक्षक बेफिक्र होकर आवेदन करेंगे। उनकी नियुक्ति तिथि वही होगी जहां उनकी प्रथम तैनाती होगी तथा तीन वर्ष की सेवा अवधि का लाभ भी उन्हें मिल सकेगा।