महराजगंज : बजट से शिक्षा क्षेत्र में दिखेगा व्यापक सुधार, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 का आम बजट प्रस्तुत किया।
महराजगंज:उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2018-19 का आम बजट प्रस्तुत किया। बजट में सरकार ने हर क्षेत्र में फैसले लिए हैं, फर्नीचर व पेयजल व्यवस्था सुधार कर प्राथमिक, माडल स्कूलों की स्थापना करा माध्यमिक तथा अहिल्या बाई नि:शुल्क शिक्षा योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा की गाड़ी को रफ्तार देने की कोशिश की गई है। सरकार ने प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 18 हजार 167 करोड़ रुपये के साथ ही पाठ्य-पुस्तक, यूनिफार्म व निर्माण पर भी अलग से बजट का प्रावधान किया है। बजट में शिक्षा क्षेत्र में सुधार को लेकर उठाए जा रहे कदम के बारे में शिक्षिकाओं से बात की गई तो उन्होंने कुछ इस प्रकार अपने विचार रखें ।
यह भी पढ़ें
--------------
फोटो 16 एमआरजे 20
परिचय- रौनक ¨सह
सरकार ने बजट में परिषदीय विद्यालयों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था कर प्राथमिक शिक्षा में सुधार के ²ष्टिगत अहम कदम उठाया है । सरकार के इस निर्णय से विद्यालयों में बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी तथा शिक्षकों की जवाबदेही भी।
रौनक ¨सह, शिक्षिका
------------
फोटो 16 एमआरजे 21
परिचय- रुचि खरे
प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल व मध्यान्ह भोजन के लिए बजट में प्रावधान करने से समाज की मनोदशा भी बदलेगी। स्कूल में फर्नीचर के न होने से बहुत से परिवार बच्चों को परिषदीय स्कूल में भेजने से कतराते हैं। जिसमें सुधार दिखेगा।
रूचि खरे, शिक्षिका
------------
फोटो 16 एमआरजे 22
परिचय- कंचन नायक
सरकार ने माडल विद्यालयों के जरिये माध्यमिक विद्यालयों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की है। माडल विद्यालयों के स्थापित होने से बच्चों में प्रवेश के लिए प्रतिस्पद्र्धा होगी, इससे सुधार की गुंजाइश भी बढ़ेगी।
कंचन नायक, शिक्षिका
-------------
फोटो 16 एमआरजे 23
परिचय- जयानाथ शर्मा
प्रदेश सरकार ने अहिल्याबाई लि:शुल्क शिक्षा योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा को गति देने का सराहनीय प्रयास किया है। सरकार के इस पहल से गरीब छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी जो उनके विकास के ²ष्टिगत अहम होगी।
जयानाथ शर्मा, शिक्षिका