लखनऊ : 20 बीएड कॉलेजों में दाखिले पर लग सकती है रोक, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया नोटिस, कहा संबद्धता संबंधित दस्तावेज कराएं उपलब्ध
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुरुवार को राजधानी के 20 बीएड कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। इन कॉलेजों को सभी मानक पूरे कर संबद्धता संबंधी दस्तावेज आगामी 31 मार्च तक उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है। साफ किया है कि इस दौरान दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने पर बीएड पाठ्यक्रम में सत्र 2018-19 से प्रवेश प्रतिबंधित समझा जाएगा। जिसके लिए महाविद्यालय स्वयं उत्तरदायी होगा। कुलसचिव प्रो. आरके सिंह की ओर से जारी नोटिस में साफ किया गया है कि इससे पहले भी कॉलेजों से कई बार यह सूचनाएं मांगी गई हैं लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई। यह अन्तिम मौका है।
*इन कॉलेजों को भेजा गया है नोटिस*
सुरजन देवी अनुसुइया देवी डिग्री कॉलेज गंगागंज, सत्यानन्द उच्च शिक्षा संस्थान मेमौरा एयरबेस सरोजनीनगर, डॉ.एमसी सक्सेना कॉलेज ऑफ एजुकेशन दुबग्गा हरदोई रोड, इरम डिग्री कॉलेज राजाजीपुरम, एचएलवाई डिग्री कॉलेज मोहनलालगंज, बासुदेव डिग्री कॉलेज इन्दिरानगर, स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग, एकेजी कॉलेज बीकेटी, मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिजनौर, जीसीआरजी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन बीकेटी, अकबरी बेगम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अमृतानन्दमयी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन मोहनलालगंज, शेखर कॉलेज ऑफ एजुकेशन बंथरा, सिटी वोमेन्स कॉलेज, सिटी गर्ल्स कॉलेज, श्री कृष्ण दत्त एकेडमी, सिटी कॉलेज, इरम कॉलेज गुडम्बा, यशराज इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन और गया प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन एक्सीलेंस मलिहाबाद।