बांदा : 21 आंगनबाड़ी भवनों के लिए मांगे 63 लाख
जागरण संवाददाता, बांदा : मनरेगा के तहत बनाए जा रहे आंगनबाड़ी भवनों में 21 भवनों के लिए कार्यदायी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता ने उपायुक्त मनरेगा को पत्र लिखकर शेष धनराशि 63 लाख रुपए खर्च के लिए अनुमति मांगी है।
मनेरगा योजना से जनपद में 85 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। अधिशासी अभियंता द्वारा उपायुक्त मनरेगा को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 85 आंगनबाड़ी भवनो में से 64 के निर्माणाधीन कार्य के संबंधित प्रपत्र एवं फोटोग्राफ प्रेषित कर स्वीकृति धनराशि 425 लाख के सापेक्ष निर्गत 225 लाख रुपए खर्च की अनुमति मांगी गई थी। जिसके सापेक्ष 64 आंगनबाड़ी भवनों के अभिलेख भी उपलब्ध कराए गए। जिसमें 192 लाख रुपए व्यय किए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। फलस्वरूप 21 आंगनबाड़ी भवनों के सभी जरूरी प्रपत्र भी प्रेषित किए गए और अवशेष 63 लाख रुपए खर्च करने की अनुमति मांगी गई है।