महराजगंज : दूसरे दिन 24 शिक्षकों ने कराई काउंसलिंग, अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए डायट परिसर में 104 शिक्षकों की होनी थी काउंसलिंग, दूसरे दिन नहीं आए 80 शिक्षक
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए डायट में आयोजित शिक्षकों की काउंसलिंग में रविवार को कुल 24 शिक्षकों ने अपनी काउंसलिंग कराई। 929 के सापेक्ष दो दिनों में कुल 849 शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले से कुल 929 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की थी जिसके क्रम में छह काउंटरों पर कुल 825 शिक्षकों ने अपनी काउंसलिंग कराई। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी व अन्य कार्यों के चलते काउंसलिंग में न पहुंचने वाले 104 शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रविवार को भी डायट पर एक काउंटर लगाया था। जिसमें 24 शिक्षकों ने पहुंच कर अपनी काउंसलिंग कराई। दूसरे दिन काउंसलिंग जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हुई। काउसंलिंग कराने में राकेश मणि त्रिपाठी, संजय खन्ना, सदर के प्रभारी सह समन्वयक रेयाज अहमद खां, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए डायट में आयोजित शिक्षकों की काउंसलिंग में रविवार को कुल 24 शिक्षकों ने अपनी काउंसलिंग कराई। 929 के सापेक्ष दो दिनों में कुल 849 शिक्षकों ने काउंसलिंग कराई है। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए जिले से कुल 929 शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन किया था। बेसिक शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित की थी जिसके क्रम में छह काउंटरों पर कुल 825 शिक्षकों ने अपनी काउंसलिंग कराई। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी व अन्य कार्यों के चलते काउंसलिंग में न पहुंचने वाले 104 शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने रविवार को भी डायट पर एक काउंटर लगाया था। जिसमें 24 शिक्षकों ने पहुंच कर अपनी काउंसलिंग कराई। दूसरे दिन काउंसलिंग जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हुई। काउसंलिंग कराने में राकेश मणि त्रिपाठी, संजय खन्ना, सदर के प्रभारी सह समन्वयक रेयाज अहमद खां, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया।डायट पर काउंसलिंग कराते शिक्षक ’ जागरण।