महराजगंज : परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए उन्हें योग सिखाया जाएगा, बच्चों को योग सिखाने के लिए जिले के 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए उन्हें योग सिखाया जाएगा। बच्चों को योग सिखाने के लिए जिले के 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत शिक्षक संबंधित विद्यालयों के बच्चों को योग सिखाएंगे।
योग को मन, मस्तिष्क व शरीर को शुद्ध करने का माध्यम माना जाता है। परिषदीय स्कूल के छात्र-छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाने का निर्णय लिया गया है। 50 की संख्या में शिक्षक पांच बैच के माध्यम से प्रशिक्षित किए जाने है। सोच है कि जब शिक्षक योग के बारे में प्रशिक्षित होंगे तो वह अपने विद्यालय के बच्चों को भी योग सिखा सकेंगे। योग सीख कर जहां बच्चे स्वयं को चुस्त-दुरूस्त व स्वस्थ रख सकेंगे वहीं उनकी गतिविधियां अन्य के लिए भी प्रेरणादायी सिद्ध होंगी। संस्थान ने होली के बाद यह प्रशिक्षण प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। प्रशिक्षण देने के लिए शीतल मिश्रा व सत्यप्रकाश को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है।
चार दिन तक प्रशिक्षित होगा एक बैच
योग प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए रामजी ने बताया कि प्रत्येक बैच को चार दिन का प्रशिक्षण दिया जाना है। पांच बैच को प्रशिक्षित किए जाने में कुल 20 दिन का समय लगेगा। जब शिक्षक प्रशिक्षित होंगे तो वह स्वयं के विद्यालय के साथ-साथ आसपास के विद्यालयों में भी बच्चों को प्रशिक्षित कर सकेंगे।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि योग का प्रशिक्षण स्वास्थ्य की ²ष्टि सके लाभदायक सिद्ध होगा। एक तरफ जहां शिक्षक स्वस्थ रहेंगे, वहीं दूसरी तरफ बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।