सिद्धार्थनगर : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए दूसरे दिन रविवार को बीएसए कार्यालय पर 30 शिक्षकों ने काउंस¨लग कराई।
सिद्धार्थनगर : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए दूसरे दिन रविवार को बीएसए कार्यालय पर 30 शिक्षकों ने काउंस¨लग कराई। दो दिनों में कुल मिलाकर एक हजार 22 शिक्षक काउंसलिंग करा चुके हैं। 35 शिक्षक काउंसलिग में उपस्थित नहीं हुए हैं। गैरजनपदों के रहने वाले व सिद्धार्थनगर में कार्यरत कुल 1057 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। काउंस¨लग में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन भरी गई सूचनाओं को मूल प्रमाणपत्रों से मिलान किया गया। काउंसलिंग में नजर रखने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम ¨सह पूरे समय कार्यालय में मौजूद रहे। बीएसए ने बताया कि स्थानांतरण चाहने के जिन कारणों का उल्लेख ऑनलाइन आवेदन के समय किया गया है उनका अभिलेखों से गहन परीक्षण कर विभागीय निर्देशानुसार सत्यापित किया जाएगा। काउंस¨लग में बीईओ व्यास देव, अभिमन्यु, पंकज मौर्य, गोपाल मिश्र व शिवकुमार, पटल सहायक सुशील श्रीवास्तव, आलोक आनंद, अरुण त्रिपाठी, अरुण ¨सह, शैलेन्द्र राय, सौम्य सोनकर, सुरेन्द्र प्रसाद, सैमसन इब्राहीम, विजय कुमार, मुस्तन शेरूल्लाह आदि मौजूद रहे।