प्रतापगढ़ : अंतरजनपदीय स्थानांतरण को 312 ने आनलाइन किया था आवेदन, मनचाहे जिले में तबादले को कराई काउंसिलिंग, बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजी जाएगी सत्यापन रिपोर्ट
जासं, प्रतापगढ़ : मनचाहे जिले में तबादले को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने काउंसिलिंग कराई। दो अलग-अलग चरणों में हुई आवेदन प्रक्रिया में आवेदन करने वाले शिक्षकों की शनिवार एवं रविवार को बीएसए कार्यालय के सामने स्थित राजा दिनेश सिंह सभागार में काउंसिलिंग के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। उनमें प्रत्येक काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारियों की देख रेख में काउंसिलिंग का कार्य हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज मो. रिजवान खान, मानधाता के उपेंद्र सिंह, आसपुर देवसरा के संतोष तिवारी, बाबागंज के बीईओ सुनील प्रजापति व नगर शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश जायसवाल ने अंतरजनपदीय तबादले के इच्छुक शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन से संबंधित अभिलेखों का विधिवत परीक्षण किया। बीएसए बीएन सिंह प्रत्येक पटल का बीच-बीच में पर्यवेक्षण करते देखे गए। तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक सुबह से ही काउंसलिंग के लिए जुटे रहे। बीएसए ने बताया कि स्थानांतरण के लिए 312 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। इनमें लगभग 300 ने काउंसलिंग कराई है। 1अंतरजनपदीय तबादले के लिए महिला शिक्षिकाओं की भागीदारी अधिक रही। उन्होंने बताया कि अभिलेखों की जांच के बाद सत्यापन रिपोर्ट 23 फरवरी तक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजी जाएगी।रविवार को अंतरजनपदीय तबादले के लिए बीएसए कार्यालय में काउंसलिंग कराती शिक्षिका।