महराजगंज : 411 विद्यालयों में होगा नया गैस कनेक्शन, मिलेगी राहत, ब्लाकवार इतने विद्यालयों में भेजी गई गैस कनेक्शन की धनराशि
महराजगंज: जिले में बिना गैस कनेक्शन के संचालित हो रहे 411 परिषदीय विद्यालयों के लिए राहत भरी खबर है। बेसिक शिक्षा विभाग ने ब्लाकवार चिन्हित विद्यालयों से जुड़े एमडीएम खाते में प्रति कनेक्शन 4204 रुपये की दर से धनराशि जारी कर दी है। विद्यालयों के जिम्मेदारों को अविलंब गैस कनेक्शन करा क्रय रसीद विभाग को उपलब्ध करानी होगी।
जिले में संचालित हो रहे परिषदीय विद्यालयों में 411 परिषदीय विद्यालय ऐसे थे जहां पर गैस कनेक्शन की सुविधा नहीं थी। भोजन बनाने के लिए रसोइयों को या तो लकड़ी जलाना पड़ता है या फिर विद्यालय को प्रधान की व्यवस्था पर आश्रित रहना पड़ता है। समस्या को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन को पत्र भेजकर धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की थी। धनराशि मिलने के बाद प्रति कनेक्शन निर्धारित 4204 रुपये की दर से उन विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन खाते में धनराशि भेजा गया है जो इस सुविधा से वंचित थे। गैस कनेक्शन हो जाने से बच्चों को समय से गर्म भोजन मिल सकेगा तथा रसोइया को भी चूल्हा नहीं फूंकना पड़ेगा। विभाग ने विद्यालय के जिम्मेदारों को अविलंब कनेक्शन करा रसीद प्रस्तुत करने को कहा है।
---------------
ब्लाकवार इतने विद्यालयों में भेजी गई गैस कनेक्शन की धनराशि
बेसिक शिक्षा विभाग ने नए गैस कनेक्शन से संबंधित धनराशि को संबंधित विद्यालय के एमडीएम खाते में भेज दिया है। नौतनवा ब्लाक में सर्वाधिक 101, लक्ष्मीपुर में 70, बृजमनगंज व धानी में 56-56, निचलौल में 51, सदर व पनियरा में 37-37, मिठौरा में 13, घुघली में 12, सिसवा में 10, परतावल तथा फरेंदा में नौ-नौ विद्यालयों में गैस कनेक्शन के लिए धनराशि जारी हुई है।