महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए कंवर्जन कास्ट के रूप में भेजे गए 4.37 करोड़
महराजगंज : बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के परिषदीय विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए कंवर्जन कास्ट के रूप में 4.37 करोड़ रुपये जारी कर दिया है। प्राथमिक विद्यालयों को 2.69 करोड़ तथा जूनियर विद्यालयों को 1.68 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। जिले में संचालित 2127 परिषदीय विद्यालयों के साथ 155 सहायता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी मध्यान्ह भोजन के लिए कंवर्जन कास्ट उपलब्ध कराया जाता है। धन न आने की वजह से कुछ ब्लाकों में दो माह का तथा कुछ ब्लाकों में तीन माह का कंवर्जन कास्ट भुगतान नहीं किया जा सका था जिससे मध्याह्न भोजन योजना को क्रियांवित करने में समस्याएं आ रही थीं। शासन द्वारा धनराशि भेजे जाने के उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक के 1523 तथा जूनियर के 759 विद्यालयों में धनराशि हस्तांतरित कर दी है।
ब्लाकवार इतने माह की भेजी गई है राशि
प्राथमिक स्कूल
नवंबर व दिसंबर माह- बृजमनगंज, धानी, घुघली, लक्ष्मीपुर, सदर, मिठौरा, नौतनवा व निचलौल
अक्टूबर से दिसंबर माह-- फरेंदा, पनियरा, परतावल व सिसवा जूनियर स्कूल
नवंबर व दिसंबर माह- बृजमनगंज, धानी, लक्ष्मीपुर, सदर, मिठौरा व घुघली
अक्टूबर से दिसंबर माह-- फरेंदा, पनियरा, परतावल, नौतनवा, निचलौल व सिसवा
प्रेषित हो चुकी है धनराशि : समन्वयक
मध्यान्ह भोजन के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि विद्यालयों में कंवर्जन कास्ट की धनराशि प्रेषित कर दी गई है। धनराशि जारी होने से बच्चों को सुगमता पूर्वक मध्यान्ह भोजन दिया जा सकेगा।