नई दिल्ली : सीबीएसई ने कक्षा 6-8 में समान मूल्यांकन नीति भी वापस ली
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की आपत्ति के बाद कक्षा छह से आठ तक के लिए समान मूल्यांकन नीति वापस ले ली है। आयोग ने समान मूल्यांकन नीति को शिक्षा के अधिकार (आरटीई) कानून का उल्लंघन बताया था। सीबीएसई की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। इन कक्षाओं के लिए सतत एवं समग्र मूल्यांकन की प्रणाली को भी खत्म किया जा चुका है।