इलाहाबाद : 68500 शिक्षक भर्ती में एक लाख से अधिक दावेदार, सहायक अध्यापक बनने को ताबड़तोड़ हो रहे आवेदन
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक बनने को ताबड़तोड़ आवेदन हो रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के महज आठ दिनों में ही एक लाख 15 हजार 177 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी, क्योंकि पंजीकरण कराने के लिए अभी पांच फरवरी तक का समय है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ फरवरी है। 1परिषद के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा 12 मार्च को होनी है। 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते 25 जनवरी अपरान्ह से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसमें वही अभ्यर्थी दावेदारी कर सकते हैं, जो टीईटी उत्तीर्ण और प्रशिक्षित हैं।