बदायूं : अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 733 ने कराई काउंस¨लग, अलग काउंटर बनते तो न होती परेशानी
बदायूं : अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के अंतर्गत बीएसए कार्यालय में 733 शिक्षक-शिक्षिकाओं की काउंस¨लग कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खुद ही प्रमाण पत्रों की मूल प्रति देखी। जल्द काउंस¨लग कराने के चक्कर में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने धक्का-मुक्की की। विभाग की व्यवस्थाएं भी दुरूस्त नहीं रहीं। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी में व्यस्त रहे शिक्षकों की काउंस¨लग रविवार को की जाएगी।
प्रक्रिया के अंतर्गत 783 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन आवेदन करने के अलावा कार्यालय में प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा की थी। इसके साथ स्थानांतरण के कारण का प्रार्थना पत्र व नियुक्ति पत्र भी दिया गया है। अगले ही सुबह दस बजे काउंस¨लग के लिए बीएसए ने कर्मचारियों को सुबह साढ़े सात बजे ही कार्यालय बुला लिया। खुद भी व्यवस्थाएं देखने लगे। निर्धारित समय पर हॉल में पहुंचे। जहां जल्द काउंस¨लग कराने के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षिकाओं के साथ आए लोग भी हॉल में पहुंच गए। विकास क्षेत्रवार बुलाकर काउंस¨लग हुई। शिक्षिकाओं को हो रही परेशानी को देख बीएसए ने फटकार भी लगाई और फालतू खड़े लोगों को हॉल से बाहर कराया और गेट पर एक कर्मचारी को तैनात कर दिया। जिस विकास क्षेत्र की काउंस¨लग, उन्हीं को भीतर आने दिया गया। व्यवस्था सुधरी और दोपहर तीन बजे तक काउंस¨लग समाप्त हो गई।
अलग काउंटर बनते तो न होती परेशानी
काउंस¨लग के दौरान बच्चों के साथ आईं शिक्षिकाओं को ज्यादा परेशानी हुई। बार-बार हो रही धक्का-मुक्की पर हर कोई यही बोला कि हर ब्लॉक का अलग काउंटर बनता तो परेशानी न होती।