फिरोजाबाद : स्कूलों में चेकिंग, 81 शिक्षकों का वेतन रोका
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर जिले में स्कूलों में सघन चे¨कग अभियान चलाया गया। सुबह सवेरे एनपीआरसी के साथ में शिक्षाधिकारी स्कूलों की तरफ दौड़े। प्रात: स्कूलों में हुई जांच में करीब 234 स्कूल देखे गएं। इनमें 81 शिक्षक गैरहाजिर मिले। बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने इनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
डीएम ने स्कूलों में सघन चे¨कग अभियान चलाने के आदेश दिए थे। इसको देखते हुए बीएसए ने सभी जिला कोऑर्डीनेटर के साथ में खंड शिक्षाधिकारियों को आदेश दिए। वहीं न्याय पंचायत प्रभारियों का क्षेत्र बदलकर उन्हें भी निरीक्षण पर लगाया। प्रयास था कि सुबह दस बजे स्कूलों में चे¨कग हो। जिले में कुल 234 स्कूलों में छापामार कार्रवाई हुई। इससे सभी स्कूलों में खलबली मच गई। जो शिक्षक घर पर थे वो भी पड़ोस के स्कूल में टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। निरीक्षण के दौरान इन स्कूलों में 81 शिक्षक गैरहाजिर मिले। देर शाम रिपोर्ट आने के बाद में बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने सभी शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
12 शिक्षक देर से पहुंचे, चेतावनी जारी :
निरीक्षण के दौरान 12 शिक्षक स्कूलों में देर से पहुंचे। इन शिक्षकों को विभाग सख्त हिदायत के साथ में चेतावनी जारी की जा रही है।
नगला ढाक की ¨प्रसिपल का वेतन रोका :
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल नगला ढाक में मध्याह्न भोजन बनता हुआ नहीं मिला। ¨प्रसिपल इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे सके। उनका वेतन रोके के आदेश दिए हैं।
--ब्लॉक की स्थिति--
* शिकोहाबाद में 14 स्कूल मे नौ गैरहाजिर।
* एका में दस स्कूल में पांच गैरहाजिर।
* मदनपुर में 62 स्कूल में आठ गैरहाजिर।
* अरांव में 16 स्कूल में 17 गैरहाजिर।
* नारखी में 11 स्कूल में 17 गैरहाजिर।
* फीरोजाबाद में 22 स्कूल में दस गैरहाजिर।
* जसराना में 35 स्कूल में तीन गैरहाजिर।
* टूंडला में 22 स्कूल में कोई गैरहाजिर नहीं।
'सप्ताह में दो से तीन दिन इसी तरह से सघन चे¨कग कराई जाएगी। स्कूल से गैरहाजिर एवं देर से आने वाले शिक्षकों पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
-डॉ.सच्चिदानंद यादव
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी।