महराजगंज : बोर्ड परीक्षा कल से, पंजीकृत हैं 81431 परीक्षार्थी
महराजगंज: छह फरवरी से 12 मार्च तक जिले के 103 केंद्रों पर होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा में 5943 अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल जहां बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की संख्या 75488 थी वहीं इस बार संख्या बढ़कर 81431 हो गई है। इस वर्ष जिले के राजकीय, उच्चकृत राजकीय, वित्तपोषित व मान्यता प्राप्त वित्तविहीन स्कूलों से बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में कुल 47716 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है, इसमें से संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 47023 व व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 693 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं इंटरमीडिएट में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में 32303 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में 1412 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। बोर्ड परीक्षा को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए इस बार कुल 2500 से अधिक शिक्षकों की तैनाती की गई है। तैनात किए गए शिक्षक राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के हैं। आवश्यकता पड़ने पर परिषदीय विद्यालयों से शिक्षकों को बुलाया जाएगा।
----------------------------------------------------------
ड्यूटी में लगे शिक्षकों को रखना होगा ध्यान
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों को परिचय-पत्र के साथ आधार कार्ड भी साथ में रखना होगा। परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का वेतन भी काट दिया जाएगा। परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी होगी।
-----------------------------------------------------------
16 सेक्टर व पांच जोन में बांटा गया है जिला
बोर्ड परीक्षा को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले के 103 केंद्रों को 16 सेक्टर, पांच जोन में बांटा गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सदर तहसील में दो जोनल अधिकारी तथा अन्य तहसीलों में एक-एक जोनल अधिकारी तैनात किए गए हैं। पांच स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है।
-------------------------------------------------------
परीक्षा में शुचिता प्राथमिकता- डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा को शुचिता के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता है। परीक्षा कार्य से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करें।