महराजगंज : नए शैक्षिक सत्र से जिले के 84 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की कवायद प्रारंभ
महराजगंज:नए शैक्षिक सत्र से जिले के 84 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। विभाग ने इस दिशा में पहल प्रारंभ करते हुए प्रत्येक ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी से सात-सात विद्यालयों की सूची मांगी है। मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी कांवेंट की तर्ज पर अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला कर उनके शैक्षिक स्तर को बढ़ाया जाए। योगी सरकार ने सत्ता संभालने के बाद से ही निरंतर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की दिशा पर ध्यान दिया है। एक तरफ जहां सरकार शिक्षकों की कमीं को पूरा करने के लिए 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की व्यवस्था बना रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने व सुधारने के लिए प्रत्येक ब्लाक में बेहतर कार्य करने वाले सात-सात विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने की पहल कर रही है।सभी ब्लाकों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित ब्लाक में बेहतर शिक्षण व्यवस्था देने वाले विद्यालयों को चिन्हित करेंगे तथा उनकी सूची विभाग को मुहैया कराएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों को देखा जाएगा तथा विद्यालयों के चयन पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। शासन की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी कांवेंट की तर्ज पर शिक्षा मुहैया कराई जाए ताकि परिषदीय के बच्चे भी कांवेंट को टक्कर दे सकें।
--------------
स्कूल चयन के बाद शिक्षकों से लिए जाएंगे आवेदन
विभाग जिले के 84 स्कूलों को चयनित करने के उपरांत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों से अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन लेगा। आवेदन के उपरांत बेहतर कार्य कुशलता के आधार पर शिक्षकों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में तैनात किया जाएगा।
---------------
बीईओ से मांगी गई विद्यालयों की सूची- बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि उच्चाधिकारियों ने प्रत्येक ब्लाक से सात-सात विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। खंड शिक्षा अधिकारियों से सूची मांगी गई है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के चयन से गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा दी जा सकेगी।