मैनपुरी : परिषदीय स्कूलों के बच्चों संग खिलवाड़, 93 हजार परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 1317 परिषदीय शिक्षकों की बतौर कक्ष निरीक्षक ड्यूटी लगाई
जागरण संवाददाता, मैनपुरी : बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया बाधित न हो, इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। 93 हजार परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए 1317 परिषदीय शिक्षकों की बतौर कक्ष निरीक्षक ड्यूटी लगाई है। ऐसे में बेसिक शिक्षा के स्कूलों के विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था पर संकट मंडराने लगा है। 15 मार्च से परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षा होनी हैं। बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दिए जाने से पढ़ाई ठप पड़ चुकी है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही हैं। जिले में 121 परीक्षा केंद्रों पर इस बार कुल 94 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा में किसी प्रकार का विघ्न न पडे़, इसके लिए 3352 शिक्षकों को बतौर कक्ष निरीक्षक तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के 1317 शिक्षकों को भी बोर्ड परीक्षा की कमान सौंपी है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में न सिर्फ शिक्षकों की कमी हो गई है बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई का भी संकट खड़ा हो गया है।
15 मार्च से परिषदीय विद्यालयों में सालाना परीक्षाएं प्रारंभ होनी हैं। स्थिति यह है कि अभी तक कोर्स ही पूरा नहीं हो पाया है। पहले विधानसभा चुनाव, फिर शीतकालीन अवकाश की छुट्टियां होने की वजह से स्कूल बंद थे। उसके बाद परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगा दिया गया। स्थिति यह रही कि अतिरिक्त कार्य के चलते स्कूलों में न तो कोर्स पूरा हो पाया और न ही बच्चों की पढ़ाई हो सकी। अब बोर्ड परीक्षा में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दिए जाने के कारण तकरीबन 1.30 लाख छात्र-छात्राओं को असुविधा का सामना करना पडे़गा।