महराजगंज : डीआइओएस ने केंद्रों का निरीक्षण कर दिया निर्देश
महराजगंज: मंगलवार से प्रारंभ हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा के ²ष्टिगत जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने रविवार को सदर व पनियरा क्षेत्र के दर्जन भर विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया तथा केंद्रों पर मौजूद लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सर्वप्रथम सदर क्षेत्र के जनता इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों, फर्नीचर आदि की व्यवस्था को देखा। इसके बाद उन्होंने पनियरा क्षेत्र के सावित्री देवी इंटर कालेज इलाहाबास, सुभागी देवी इंटर कालेज बैजूडेहरा, वीरबहादुर ¨सह इंटर कालेज व स्व. तमेश्वर मल्ल इंटर कालेज सोहांस, दल¨सगार इंटर कालेज मंसूरगंज, एमके इंटर कालेज, संतलाल इंटर कालेज देवीपुर, श्यामा देवी स्कूल गांगी, रामकुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनियरा तथा पनियरा इंटर मीडिएट कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर मौजूद लोगों को निर्देशित किया कि वे परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों के बैठने, सीसीटीवी कैमरे के सक्रिय रहने, फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। प्रश्न-पत्रों को सुरक्षित रखा जाए। परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों की मुख्य द्वार पर तलाशी कराई जाए। बालिकाओं की तलाशी महिलाओं द्वारा ही किया जाए। नकल विहीन परीक्षा कराने में केंद्रों की भूमिका अहम है, वह इसे समझते हुए कार्य करें। ऐसा कोई कार्य न हो जिससे शासन, प्रशासन व विभाग की छवि खराब हो। यदि कहीं लापरवाही मिली तो दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।