एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर श्रावस्ती बहराइच मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

गोरखपुर : ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया छात्र

0 comments

गोरखपुर : ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा गया छात्र

जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के तहत बुधवार को कैंपियरगंज क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ के सहारे नकल कर रहे एक छात्र को आंतरिक सचल दल ने पकड़ लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा छात्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।बुधवार को सुबह की पाली में हाई स्कूल की कंप्यूटर एवं इंटरमीडिएट अंग्रेजी (ए) द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा थी। बोर्ड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार कैंपियरगंज क्षेत्र के जनता इंटर कालेज इंदरपुर में जांच के दौरान आंतरिक सचल दल ने इंटरमीडिएट अंग्रेजी के एक छात्र की हरकतें संदिग्ध पाईं। छात्र ने टोपी पहन रखी थी और उसका हाथ बार-बार सिर की ओर जा रहा था। संदेह होने पर उसकी जांच की गई। टोपी निकलवाने पर ब्लूटूथ बरामद हुआ। छात्र को रस्टीकेट कर दिया गया। अन्य किसी केंद्र पर नकल की सूचना नहीं रही। आज 3338 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाई स्कूल में 2189 पंजीकृत थे और 79 परीक्षा देने नहीं आए। इंटरमीडिएट में 21451 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और उनमें से 2602 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में 4956 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 657 अनुपस्थित रहे।1अब 10 को होगी एग्रोनॉमी की परीक्षा : यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी) छठे प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2) अब 10 मार्च को दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। राजकीय कन्या इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां 10 परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके पहले इस परीक्षा के लिए 12 मार्च की तिथि निर्धारित थी। 10 फरवरी को होने वाली इंटरमीडिएट कृषि शस्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निरस्त कर दिया था। जिला बोर्ड कार्यालय द्वारा इस परीक्षा के लिए जिले में एक मात्र केंद्र राजकीय एडी इंटर कालेज को बनाया गया है। जहां पर जिले के 10 परीक्षा केंद्र कोआपरेटिव इंटर कालेज पिपराईच, प्रताप नारायन सिंह जनता इंटर कालेज बरही सोनबरसा, बाबा राम अमृत दास इंटर कालेज जोगिया पाली, नेशनल इंटर कालेज बड़हलगंज, बीएसएवी इंटर कालेज गोला, श्री विश्वेश्वर हाईस्कूल मीठाबेल, नवयुग इंटर कालेज बेदौली, किसान इंटर कालेज अहिरौली साहूकोल, वाईएसवाईएस इंटर कालेज समयथान भीटी, श्रीराम राय इंटर कालेज बनवारपार के परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।