संतकबीरनगर : यूपी बोर्ड परीक्षा में भारी संख्या में परिषदीय शिक्षक ड्यूटी करेंगे, लड़खड़ाएगी परिषदीय शिक्षा व्यवस्था
संतकबीरनगर : यूपी बोर्ड परीक्षा में भारी संख्या में परिषदीय शिक्षक ड्यूटी करेंगे। शासन में विशेष जरूरत पर मुख्य विषय की परीक्षा में ही प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। ऐसे में मंगलवार से विद्यालयों में समस्या खड़ी होगी।
माध्यमिक शिक्षकों की कमी से परिषदीय शिक्षकों का कक्ष निरीक्षक के लिए परिचय पत्र जारी किया जा रही है। 3425 कक्ष निरीक्षक में 1003 शिक्षक परिषदीय शिक्षक लगाएं गए है। इससे छह फरवरी से 12 मार्च शिक्षा व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
जनपद के 1075 प्राथमिक व 443 जूनियर विद्यालय है। यहां अनेक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समस्या आ रही है। गैर जनपद तबादला में जितने शिक्षक गए उतने मिले नहीं। इधर शिक्षा व्यवस्था में थोड़ी सुधार की स्थिति हुई कि बोर्ड परीक्षा से एक बार फिर समस्या आएगी। जबकि मार्च तक परिषदीय विद्यालयों में सत्र पूरा करना है। इसमें वार्षिक परीक्षा व परिणाम की घोषणा भी करनी है।
। बैठक बीएसए ने शासनादेश का हवाला देकर मुख्य विषय की परीक्षा में ही ड्यूटी लगाने की बात कही है। ¨कतु माध्यमिक शिक्षकों की कमी व ड्यूटी से नाम कतराने वाले शिक्षकों की संख्या अधिक होने से वित्त विहीन व परिषदीय शिक्षक ही कमान संभालेंगे।
-------
इनकी ड्यूटी
- परीक्षा में बीएसए के नेतृत्व में सचल दस्ता बना है। एक खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक बालिका व व्लाक सह समन्वयकों की ड्यूटी लगी है। साथ ही प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय से ब्लाक वार प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
---
व्यवस्था बनाने का रहेगा प्रयास
- बोर्ड परीक्षा में मुख्य विषय की परीक्षा में ही ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा। ¨कतु बैठक में माध्यमिक शिक्षकों की कमी का हवाला देकर शिक्षकों की मांग की गई। माध्यमिक शिक्षकों को बैठाकर प्राथमिक व जूनियर शिक्षकों की ड्यूटी न लगाने का आग्रह किया गया है। जहां समस्या आएगी वहां कक्ष निरीक्षक के रुप में परिषदीय शिक्षक ड्यूटी करेंगे। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया गया है।
डा. माया ¨सह
-जिला बेसिक शिक्षाधिकारी