महराजगंज : बाउंड्रीवाल जर्जर, खतरे में नौनिहाल, खंड शिक्षा अधिकारी श्री तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज:पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम खलिकगढ़ में स्थित प्राथमिक विद्यालय सोनराडीह में बच्चों की सुरक्षा व विद्यालय भवन की सुरक्षा के लिए कुछ साल पहले बाउंड्री बनवाई गई थी, ¨कतु देखरेख के अभाव में यह अब जर्जर हो गई है। इतना ही नहीं गेट का पिलर व बाउंड्रीवाल कई जगह टूट गया है, वहीं छोटे- छोटे बच्चे आए दिन गेट के आस पास खेलते रहते हैं। जिससे कभी भी बच्चों के साथ कोई हादसा हो सकता है। ग्रामीणों के अनुसार सोनराडीह गांव में करीब तीन वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ गेट व बाउंड्रीवाल भी बना था। जिससे परिसर व बच्चे सुरक्षित हो गए थे। यहां लगभग कुल 65 बच्चों का नामांकन हुआ है। शिक्षण कार्य दिवस पर बच्चों को तो गेट के पास जाने नहीं दिया जाता है, लेकिन बाकी समय गांव के बच्चे गेट पकड़ कर खेलते रहते है। गांव के रोहिणी नदी के बंधे के पास विद्यालय होने के कारण कोई मना करने वाला भी नहीं रहता है। इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन विभागीय जिम्मेदार इससे बेपरवाह बने हुए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।