मैनपुरी : स्कूल में घुसकर लूट ली शिक्षिका, सड़कों पर लूट की वारदात करने वाले बदमाशों ने गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
मैनपुरी : सड़कों पर लूट की वारदात करने वाले बदमाशों ने गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। दिनदहाड़े एक प्राथमिक स्कूल में घुसे बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला शिक्षिका को तमंचा दिखाकर लूट लिया। विरोध पर महिला के साथ मारपीट की। बदमाशों को देख स्कूल के बच्चे शोर मचाने लगे तो उन्हें तमंचा दिखा चुप करा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। दुस्साहसिक वारदात से स्कूलों में दहशत फैल गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित ¨हदपुरम कॉलोनी निवासी कमलेश कुमारी जगरूपपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हैं। गुरुवार को विद्यालय में 60 बच्चे थे। दोपहर एक बजे भोजनावकाश के दौरान अधिकतर स्कूल परिसर में खेल रहे थे। कमलेश कुमारी व सहायक अध्यापिका अनुपमा विद्यालय के बरामदे में बैठकर भोजन करने लगीं, तभी एक बाइक विद्यालय के गेट पर रुकी। बाइक चला रहा युवक हेलमेट लगाए था। वह बाइक लेकर वहीं रुक गया। पीछे बैठा युवक विद्यालय के अंदर आया। दोनों शिक्षिका से कहा कि आप लोग मेरे बच्चे मोहन को ठीक से नहीं पढ़ाती हैं। शिक्षिकाओं ने कहा कि इस नाम का कोई बच्चा विद्यालय में नहीं पढ़ता है। तभी बदमाश ने कमलेश कुमारी को धक्का मारकर कुर्सी से गिरा दिया। तमंचा निकालकर शिक्षिका व नजदीक खेल रहे बच्चों को भयभीत कर दिया। कमलेश कुमारी के गले से सोने की जंजीर तोड़ ली। बचाने की कोशिश की, तो आधी जंजीर शिक्षिका के हाथ में आ गई। बदमाश ने उनके कुंडल भी छीनने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। विरोध पर उनके साथ मारपीट की। बच्चों ने शोर मचाने की कोशिश की तो तमंचा दिखाकर डरा दिया। इसी बीच शिक्षिकाओं न शोर मचाया तो बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
शिक्षिका कमलेश कुमारी ने बताया कि विद्यालय में अंदर घुसे बदमाश की उम्र करीब चालीस वर्ष है। दहशतजदा शिक्षिका बाइक का नंबर और रंग भी नहीं देख सकीं। उधर, शोर गुल सुनकर जगरूपपुर के ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लगे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दहशत में आ गए बच्चे
वारदात के समय स्कूल में मौजूद बच्चों के चेहरे पर दहशत साफ दिखाई दी। यहां पढ़ने वाले छात्र राजन ने बताया कि बदमाश अंदर घुसा, लेकिन किसी को डर नहीं लगा। लगा कि मैडम से कोई मिलने आया है। लेकिन जैसे ही उसने गाली गलौज कर तमंचा निकाला, सारे छात्र दहशत में आ गए। बदमाश ने बच्चों को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
क्या कहते हैं अधिकारी
- कड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस
शिक्षिका की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हुलिए के आधार पर बदमाश का पता लगाया जा रहा है। विद्यालय में घुसकर लूट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। जल्द बदमाश का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओमप्रकाश ¨सह, अपर पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी