दो साल से नही मिला मदरसा शिक्षकों को मानदेय
.
बहराइच : मंगलवार को मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ की बैठक छोटी तकिया मदरसा में हुई। दो साल से शिक्षकों को मानदेय न मिलने पर विचार विमर्श हुआ। शिक्षकों ने कहा कि मानदेय न मिलने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। अध्यक्षता संघ प्रदेश अध्यक्ष ने किया। प्रदेश अध्यक्ष शमीउल्ला खान शुएब ने कहा कि दो साल से मानदेय न मिलने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। मानदेय की मांग को लेकर बहराइच सांसद सावित्री बाई फूले ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को गृहमंत्री राजनाथ ¨सह व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कराई। दोनों मंत्रियों को मदरसा शिक्षकों की समस्या से अवगत कराया गया। प्रदेश द्वारा यू डाइस कोड मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जिले में तीन माह का जो राज्यांश उपलब्ध है। उसका योगदान प्रमाण पत्र शिक्षक तीन दिन के अंदर कार्यालय पर जमा कर दें। जिससे राज्यांश शिक्षकों के खातों में भेजा जा सकें। बैठक में प्रदेश महामंत्री रईस अहमद खान, मुहम्मद कलीम, मुहम्मद राशिद, मुहम्मद सिददीक, रिजवान, राशिद अली, शाकिर अली, आरिफ आफताब, जैनुल आबदीन, मुहम्मद हलीम, अजीजउल्ला, मुहम्मद अनीस समेत अन्य मौजूद रहे।