महराजगंज : सिंटींग प्लान में गड़बड़ी पर केंद्र व्यवस्थापक को फटकार
महराजगंज: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को चित्रकला विषय में परीक्षार्थियों ने बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ी। जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में चल रही सचल दल टीम ने दूसरी पाली में दो अलग-अलग केंद्रों पर एक-एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा व रस्टीकेट कर दिया। वहीं प्रथम पाली में कुल 1190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवां में बच्चों के बैठने की व्यवस्था में गड़बड़ी पर केंद्र व्यवस्थापक को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। कहा कि परीक्षार्थियों के परीक्षा के लिए डेस्क, बेंच दोनों की व्यवस्था की जाए। अगर डेस्क नहीं रहेगा तो बच्चे लिखेंगे या कला कैसे बनाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से मिली सूचना के मुताबिक सोमवार की पहली पाली में इंटर चित्रकला विषय में जिले में पंजीकृत 8628 परीक्षार्थियों में से 7438 ने परीक्षा दी जबकि 1190 ने परीक्षा छोड़ दिया। दूसरी पाली में इंटर अर्थशास्त्र की परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व वाली सचल दल टीम ने सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर तथा महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार में एक-एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा व रस्टीकेट कर दिया। केंद्र व्यवस्थापकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
----------------------------------------------------
परेशानी झेलते रहे बचे, चाय पीते मिले केंद्र व्यवस्थापक
यूपी बोर्ड की परीक्षा के निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने सोमवार को 10 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जोखन मणि त्रिपाठी इंटर कालेज लक्ष्मीपुर देउरवां में बच्चों के बैठने की व्यवस्था बहुत अच्छी नहीं मिली। इसे सुधारने की बजाए केंद्र व्यवस्थापक चाय पीते मिले जिस पर डीआईओएस ने उन्हें चेतावनी देते हुए अविलंब व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। प्रथम पाली में उन्होंने कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज गंगराई, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कालेज हरपुर चौक, पनियरा इंटर कालेज पनियरा तथा दूसरी पाली में संतलाल इंटर कालेज देवीपुर, जनता इंटर कालेज पुरंदरपुर, सरदार पटेल इंटर कालेज सोंधी लक्ष्मीपुर, भागीरथी कृषक इंटर कालेज भागीरथ नगर, महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार व सावित्री देवी इंटर कालेज खोरियां का निरीक्षण किया तथा केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।