अमेठी : प्रदेश में योगी सरकार बनते ही परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ठंड से राहत देने के लिए जूता-मोजा व स्वेटर वितरण की घोषणा की थी, निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी नब्बे फीसद विद्यालयों स्वेटर वितरण नहीं हो सका
अमेठी : प्रदेश में योगी सरकार बनते ही परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ठंड से राहत देने के लिए जूता-मोजा व स्वेटर वितरण की घोषणा की थी। घोषणा के अनुसार जूता-मोजा का वितरण तो हो गया। किंतु निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी नब्बे फीसद विद्यालयों स्वेटर वितरण नहीं हो सका। इतना ही नहीं मुसाफिरखाना, तिलोई, जामो, भादर, सिंहपुर, शाहगढ़ में अब तक स्वेटर वितरण का श्रीगणेश तक नहीं हो सका।
जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को निशुल्क स्वेटर दिया जाना है। योजना के तहत लाभांवित होने वाले नौनिहालों को ठंड से राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने शत प्रतिशत स्वेटर का वितरण 31 जनवरी तक करने को कहा था। किंतु डेड लाइन बीत जाने तक कुल 1769 में से महज 165 विद्यालयों के नौनिहालों के हाथ स्वेटर पहुंचा है। जबकि शासन ने स्वेटर वितरण के लिए बेसिक महकमे को लगभग ढाई करोड़ रुपये के करीब धन आवंटित किया है। बावजूद इसके जिले में महज दस फीसद ही स्वेटर वितरण हो सका है। ऐसे में एक बार फिर सरकार की मंशानुसार समय से स्वेटर वितरण न हो पाने से योजना पर पानी फिरता दिख रहा है।
-बाजार में नहीं उपलब्ध स्वेटर
सरकार के मंशानुसार परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को मेहरुन कलर का स्वेटर दिया जाना है। शिक्षकों की माने तो बाजार में निर्धारित कलर का स्वेटर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न हो पाने से वितरण में समस्या हो रही है।
ब्लाक कुल विद्यालय स्वेटर वितरण
सिंहपुर 133 00
शाहगढ़ 87 00
मुसाफिरखाना 143 00
तिलोई 157 00
भादर 120 00
जामो 190 00
अमेठी 137 80
भेटुआ 124 25
संग्रामपुर 106 16
बहादुरपुर 95 15
बाजारशुकुल 137 14
गौरीगंज 188 10
जगदीशपुर 152 05
नोट :-सिंहपुर, शाहगढ़ व भादर ब्लाक को छोड़ कर समस्त खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा स्वेटर वितरण की स्थिति दी गई है।
बोले साहब
बाजार में स्वेटर की उपलब्धता न होने से वितरण में समस्या हुई है। पड़ोसी जनपदों से स्वेटर मंगाकर सप्ताह भर के भीतर शत प्रतिश स्वेटर वितरण करने का निर्देश दिया गया है।
-राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमेठी।