सहारनपुर : सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल करने के संकेत दे गये मुख्यमंत्री
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुर । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने दौरे में सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल होने का नया संकेत दे गये। उन्होंने कहा सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल कर उन्हे काफी खुशी होगी और इसको उत्तराखण्ड में शामिल करने की मांग बरसो पुरानी है, यहां से उत्तराखण्ड के सामाजिक और व्यवसायिक रिश्ते हैं। सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल करने की संभावनाओं को लेकर पिछले लंबे समय से अटकलों का दौर चल रहा है। लेकिन मंगलवार को सहारनपुर आये उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत साफ संकेत दे गये कि सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल किए जाने की कवायद जारी है। बालाजी धाम मंदिर के कार्यक्रम में आये मुख्यमंत्री से जब सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल किए जाने की संभावना के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब उत्तराखण्ड बना था तब भी सहारनपुर को उत्तराखण्ड में मिलाना चाहते थे, लेकिन यह नहीं हो सका था, तभी से सहारनपुर को उत्तराखण्ड में मिलाने की मांग चली आ रही है, उत्तराखण्ड के साथ सहारनपुर के सामाजिक और व्यवसायिक रिश्ते हैं और इसे मिलाने के लिए विचार चल रहा है और इसके संबंध में चैम्बर ऑफ कामर्स की रिपोर्ट आनी है, इस रिपोर्ट के अनुसार जो निर्णय होगा वह मान्य होगा। सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल कर उन्हें काफी खुशी होगी। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि सहारनपुर को शीघ्र ही उत्तराखण्ड में शामिल किया जाएगा और इसके लिए उच्च स्तर पर कार्रवाई जारी है।
यह संभव नहीं, मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं इंकार : सांसद। सहारनपुर के सासंद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि सहारनपुर को उत्तराखण्ड में शामिल करने की कोई प्रक्रिया चल रही हो, इसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इसको लेकर चर्चाऐं चल रही हैं, इन चर्चाओं को लेकर ही उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के दौरान भी चर्चा की थी। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस चर्चा को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्हें भी नहीं लगता कि अब यह संभव है।