गोरखपुर : बोर्ड परीक्षा पर होगी खुफिया नजर, एलआइयू द्वारा करायी गई सभी केंद्रों की गोपनीय जांच,गड़बड़ी करने वालों को जाना होगा जेल, मंडल स्तर पर बने चार सचल दल
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है। नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए नित नए उपाय किए जा रहे हैं। विभिन्न स्तरों की जांच के साथ एलआइयू ने भी सभी केंद्रों की गोपनीय जांच की है और उस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। परीक्षा के दौरान भी एलआइयू की गोपनीय नजर केंद्रों पर बनी रहेगी।1मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आदेश दिया है कि हर हाल में नकल विहीन परीक्षा संपन्न करायी जाए। परीक्षा को संपन्न कराने में शिक्षा विभाग के साथ जिला व पुलिस प्रशासन भी पूरे मनोयोग से जुटा है। प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कई चरण में परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जांच की है। इन जांचों के अलावा एलआइयू ने भी सभी परीक्षा केंद्रों की गोपनीय रिपोर्ट तैयार की है। मानक के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनसे नकल पर नकेल कसने में मदद ली जाएगी। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ भी तैनात की जा रही है। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजने की तैयारी है।गोरखपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) योगेंद्र नाथ सिंह ने मंडल स्तर पर चार सचल दल बनाया गया है। पहले दल के प्रभारी पहले दल में जेडी योगेन्द्र नाथ सिंह दल प्रभारी होंगे। इस टीम में राजकीय स्कूल महराजगंज की माधुरी पांडेय, जुबिली के अरुणोंद्र राय, अमानुल्लाह और दो सुरक्षा गार्ड शामिल रहेंगे। दूसरे दल के प्रभारी उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक सप्तम मंडल होंगे। इस टीम में इनके साथ राजकीय एडी कन्या इंटर कालेज की की रंजना राय, जुबिली के उदयभान तिवारी, देवरिया के सुरेंद्र प्रसाद और दो सुरक्षा गार्ड शामिल होंगे। तीसरे दल में एडी बेसिक डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी को प्रभारी बनाया गया है। चौथे दल में वित्त एवं लेखाधिकारी मंडलीय आडिट ध्रुव कुमार को प्रभारी बनाया गया है। 1मंडलीय कंट्रोल रूम का संचालन शुरू1संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में मंडलीय कंट्रोल रुम स्थापित कर दिया गया है। इसके लिए दो पालियों में अलग-अलग सदस्यों की ड्यूटी भी लगाई गई है। पहली पाली के सदस्य सुबह 6 से 12 बजे तक और दूसरी पाली के सदस्य दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक ड्यूटी करेंगे।