जौनपुर : प्राथमिक शिक्षकों का अपमान बर्दाश्त नहीं, मामला उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड अंग्रेजी के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में बोर्ड ने छात्र, छात्राओं से प्रश्न पूछा कि प्राथमिक शिक्षकों के कामचोरी पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखा जाय
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में मा0मुख्यमंत्री को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड अंग्रेजी के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा में बोर्ड ने छात्र, छात्राओं से प्रश्न पूछा कि प्राथमिक शिक्षकों के कामचोरी पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखा जाय । जिसके विरोध स्वरुप जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों द्वारा विद्यालय में नामांकन बढ़ाने का कार्य किया गया एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही साथ प्रदेश द्वारा संचालित अन्य गैर शैक्षणिक कार्य-मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य, बीएलओ ड्यूटी, सहकारी समितियों के निर्वाचन का दायित्व, नगर पालिका, महापालिका, विधान सभा, लोक सभा के निर्वाचन में चुनाव ड्यूटी, कोटे का सत्यापन एवं मार्च में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा की तैयारी के बजाय यू0पी0 बोर्ड के परीक्षा में कक्ष निरीक्षक का कार्य सहित अन्य कार्यो का कर्तव्यनिष्ठा के साथ सम्पन्न करता है जबकि शिक्षकों की कमी और विद्यालयों में सीमित संसाधन हैं ऐसे में बच्चो के मन मे प्राथमिक शिक्षकों के प्रति नकारात्मकता भारी जा रही है । ज्ञापन में शिक्षकों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक अपना यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षकों ने मांग की कि शिक्षकों केसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले यू0पी0 बोर्ड की परीक्षा के अंग्रेजी द्वितीय प्रश्न-पत्र के पेपर सेटर एवं माध्यमिक बोर्ड के अधिकारियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृित्त न हो। प्रतिनिधि मण्डल में अरविन्द शुक्ला, रविचन्द यादव, संजय सिंह, शिवेन्द्र सिंह रानू, अनिल सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, राम दुलार यादव, लाल साहब यादव आदि उपस्थित रहे।