महराजगंज : अब गुलाबी साड़ी में नजर आएंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
महराजगंज : शासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के यूनीफार्म का रंग बदल दिया है। शासन के नए फरमान के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब गुलाबी साड़ी व सहायिकाएं पीली साड़ी में नजर आएंगी। शासन ने यूनीफार्म खरीदने के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के बैंक खाते में फरवरी माह में 300 रुपये भेजने के निर्देश दिए और धन अवमुक्त कर दिया है। शासन द्वारा आवंटित धन जिले को प्राप्त हो गया है। शासन से प्राप्त धन 5800 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के खाते में भेजने की कवायद जनपद स्तर पर तेज हो गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने निर्धारित समय के भीतर सभी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के बैंक खाते में धन भेजने की जिम्मेदारी चार कर्मचारियों को सौंपी है। मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का यूनिफार्म हरे रंग का था, पर वर्तमान समय में भाजपा की सरकार में कार्यकर्ताओं के यूनीफार्म यानी साड़ी का रंग गुलाबी व सहायिकाओं का पीला होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के यूनीफार्म का रंग बदले जाने की पुष्टि की। कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को निर्देश दिए गए हैं कि 31 मार्च तक निर्धारित रंग की साड़ी खरीद कर जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में बिल प्रस्तुत करें। अधिकारी ने बताया कि सप्ताह भीतर सभी 58 सौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के बैंक खाते में धन भेज दिया जाएगा। प्रत्येक को 300 रुपये दिए जाएंगे।