महराजगंज : जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह के निर्देश पर यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी शुचिता व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश
महराजगंज:जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ¨सह के निर्देश पर यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी शुचिता व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए गुरुवार को तहसील सभागार में बैठक की गई। बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश अंजोर ने बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता के साथ अगर किसी ने खिलवाड़ किया तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी और कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि परीक्षार्थी अगर नकल करते पकड़ा जाए तो नियमानुसार कार्रवाई हो, लेकिन अगर परीक्षार्थी के अलावा कोई और नकल कराते हुए या कोई और असामाजिक कार्य करते हुए पकड़ा जाए तो उसके साथ पुलिस अपने तरीके से निपटे। पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में बंदी के दिन खुलने वाली दुकानें पर कार्रवाई, अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सूची, झोलाछाप की सूची तैयार करने, सुअरबाड़ा आबादी से दूर हटाने, खाद्यान्न के अवैध गोदामों पर छापेमारी, अवैध खनन पर रोक लगाने, जेसीबी पर कार्रवाई सहित 15 ¨बदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार जायसवाल, नायाब तहसीलदार रवि कुमार ¨सह, थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश कुमार रुहेला, सोनौली कोतवाल बृजेश कुमार ¨सह, औषधि निरीक्षक अशोक कुमार, थानाध्यक्ष परसामलिक अमरजीत यादव, थानाध्यक्ष बरगदवा राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।