महराजगंज : अंग्रेजी विषय से जोड़ने की पहल करें शिक्षक
महराजगंज: अंग्रेजी भाषा की व्यापकता के लिए सामूहिक पहल की आवश्यकता है। शिक्षक आपसी बातचीत व नई गतिविधियों के जरिए छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी से जोड़ने की पहल करें। बच्चों को अंग्रेजी विषय से रूचिपूर्वक जोड़कर ही उनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। यह बातें सदर बीआरसी में शुक्रवार को आयोजित अंग्रेजी विषय के दूसरे बैच के चार दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कही।
उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में सभी में अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है। समन्वयक रेयाज खां ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब शिक्षक अपने दायित्वों का ठीक ढंग से निर्वहन करें। प्रशिक्षक पंकज मौर्या ने कहा कि बच्चों में अंग्रेजी को बढ़ावा देने में शिक्षकों के साथ अभिभावकों की भी भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षिका सरिता त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों में सुनने, पढ़ने, बोलने व लिखने की प्रक्रिया को विकसित कर अंग्रेजी के विकास में योगदान दिया जा सकता है।
प्रशिक्षिका रीना सैनी ने कहा कि बच्चों के विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम है, शिक्षक ज्ञान का सदुपयोग कर बच्चों को अंग्रेजी विषय से जोड़ने का कार्य करें। प्रशिक्षण के दौरान सदर क्षेत्र के नामित कुल 40 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान गीता राजपूत, नीरज त्यागी, अर्चना चौबे, अंजना गुप्ता, दयानाथ, कृष्ण कुमार, अराधना, रूचि मिश्रा, सदरे हक, माधवी झा, कंचन कश्यप, सविता गुप्ता, रंजना वर्मा, उषा, किरन आदि शिक्षक मौजूद रहे।