आजमगढ़ : ताला तोड़कर स्कूल से मिड डे मील का खाद्यान्न चोरी
जागरण संवाददाता, ¨बद्रा बाजार (आजमगढ़) : मोहम्मदपुर विकास खंड क्षेत्र के अबू सईदपुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल के कमरे का ताला बुधवार की रात को तोड़कर चोर मिड डे मील का चार बोरी खाद्यान्न उठा ले गए। खाद्यान्न चोरी होने से गुरुवार को स्कूल में भोजन नहीं बना जिससे बच्चे पूरे दिन भूखे ही रह गए। स्कूल की प्रधानाध्यापक ने इस चोरी के संबंध में गंभीरपुर थाने में तहरीर दे दी है।
अबू सईदपुर गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापक मधुबाला ¨सह ने बताया कि इधर तीन चार दिन से आए दिन विद्यालय पर कुछ न कुछ घटनाएं घटित हो रही हैं। एक सप्ताह पूर्व स्कूल की बाउंड्री वाल के एक हिस्से को कुछ शरारती तत्वों ने तोड़कर गिरा दिया था। इसके पहले 21 नवंबर को खिड़की के शीशे और 24 नवंबर को दरवाजे को तोड़ दिया था। बुधवार की रात को स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखा चार बोरी गेंहू, चावल उठा ले गए। गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर प्रधानाध्यापक मधुबाला ¨सह ने गंभीरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। खाद्यान्न चोरी होने से गुरुवार को स्कूल पर मिड डे मील का भोजन नहीं बना। इससे बच्चे पूरे दिन स्कूल में भूखे ही रहकर पढ़ाई किए। ग्राम प्रधान निर्मला यादव ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।