फीरोजाबाद : शिक्षा क्षेत्र में पिछड़े माने जाने वाले एका में सूरत बदल रही, जैतपुर स्कूल में होगी प्रोजेक्टर से पढ़ाई
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शिक्षा क्षेत्र में पिछड़े माने जाने वाले एका में सूरत बदल रही है। एका के प्राथमिक स्कूल जैतपुर में अब प्रोजेक्टर से शिक्षण कार्य होगा। बच्चों को शिक्षक प्रोजेक्टर से शिक्षा देंगे।
जैतपुर प्राथमिक स्कूल में बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने इसका शुभारंभ किया। खंड शिक्षाधिकारी श्रीकांत ¨सह की उपस्थिति में इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारियों की बैठक भी हुई। बीएसए ने कहा हर न्याय पंचायत प्रभारी अपनी पंचायत में मॉडल स्कूल बनाएं। जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हों तथा यहां पर व्यवस्थाएं पब्लिक एवं कान्वेंट स्कूलों से अच्छी हों। बीएसए ने कहा एका के भी स्कूलों में सुधार दिखाई दे रहा है। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी प्रयास कर रहे हैं। शिक्षक भी इसमें सहयोग करें। इसके बाद में उन्होंने कस्तूरबा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया। बच्चों को मिलने वाले भोजन, तेल, साबुन एवं क्रीम के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर कमल कांत पालीवाल, विपेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, महीपाल ¨सह, उम्मेदी लाल, रामनिवास पाठक, अवनीश माहौर, मिहीलाल, महेश चन्द्र, शशीकान्त गुप्ता, जनार्दन प्रताप, अशोक पाल ¨सह, लोकेंद्र ¨सह, योगेन्द्र पाल, अरुण गुप्ता उपस्थित थे।