आजमगढ़ : फर्जी परीक्षार्थी सहित दो कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की गई वहीं तीन परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में रिस्टीकेट कर दिया गया।
आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के मद्देनजर एक फर्जी परीक्षार्थी सहित दो कक्ष निरीक्षकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की गई वहीं तीन परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में रिस्टीकेट कर दिया गया। एक कक्ष निरीक्षक को भी कार्यमुक्त कर दिया गया। प्रथम पाली में हाईस्कूल के संस्कृत विषय में पंजीकृत कुल 44121 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 32461 उपस्थित एवं 11660 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इंटरमीडिएट के उर्दू विषय में पंजीकृत कुल 2960 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2526 उपस्थित एवं 434 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। दोनों पालियों में कुल 12094 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे ।
परीक्षा केंद्र संख्या 16665 श्री बैजनाथ बाल गोपाल इंटर कालेज काजीपुर, चिरैयाकोट का आकस्मिक निरीक्षण सचल दल प्रभारी बृजेश कुमार ¨सह द्वारा किया गया। हाईस्कूल का संस्कृत (केवल प्रश्न पत्र) की परीक्षा में कक्ष संख्या-4 में दीपक कुमार शर्मा अनुक्रमांक-2955769 के स्थान संदीप पुत्र श्रीराम कृष्णन ग्राम-बरियावन पोस्ट-रामपुर जनपद अम्बेडकरनगर फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देते हुए पाया गया। कक्ष संख्या-4 में कक्ष निरीक्षक के रूप नजरे आलम एवं महेंद्र यादव ड्यूटी कर रहे थे, जिन्हें कार्यमुक्त किया गया और दोनों कक्ष निरीक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लवकुश त्रिपाठी द्वारा परीक्षा केंद्र सुबाष इंटर कालेज करखिया का निरीक्षण किया गया। 03 परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं के मिलान करने पर एक ही तरह के उत्तर पाए जाने की स्थिति में परीक्षार्थियों को रिस्टीकेट किया गया। उक्त कक्ष में ड्यूटी कर रहे कक्ष निरीक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 03 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुचिता पूर्ण ढंग से संपादित पाई गई।