अब स्कूलों में दो बार होगी राष्ट्रगान:बीइइओ
हिन्दुस्तान टीम, बोकारो । बीआरसी पथरगामा में शुक्रवार को प्राथमिक एवं मवि के प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरू गोष्टी बीइइओ स्वपन कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बीपीओ कमालउीन भी मौजूद थे। बीइइओ ने कहा कि आठ फरवरी को नेशनल डिवार्मिंग डे पर स्कली बच्चों को दवा खिलानी है। दवा खिलाने के बाद इसका एसएमएस करना सुनिश्चित करेंगे। हर माह कि 19 तारीख को स्वच्छता अभियान स्कूल में चलाना है। साथ की हर माह के 2 तारीख को स्वच्छता सभा करनी है। जिसपर शौचालय के उपयोग के बारे में बच्चों सहित ग्रामीणों को बता कर जागरूक करना है। कार्यक्रम को स्कूल के बैठक पंजी में दर्ज करना है। बीइइओ ने शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि वो स्कूल में प्रत्येक माह परीक्षा का संचालन करेंगे। ताकि पता चले कि एक माह में बच्चे क्या सीख पाए। कहा कि विद्यालय में दो बार प्रार्थना सभा के बाद और स्कूल छुट्टी के समय राष्ट्र गान बच्चों द्वारा गाए जाने का निर्देश दिया गया। साथ पोषाक वितरण करने, एसएमएस करने, विद्या लक्ष्मी योजना का रिपेार्ट जमा करने के निर्देश दिया गया।