केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों को धमकी
महराजगंज: बहदुरी बाजार स्थित सैय्यद अहमद खां जनता इंटरमीडिएट कालेज के केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा में सख्ती करने जान से मारने की धमकी मिली है। केंद्र व्यवस्थापक ने मामलें में विभागीय व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। केंद्र व्यवस्थापक वबैदुल्लाह खां ने कहा कि शासन व प्रशासन की मंशा के अनुरूप वह तथा कक्ष निरीक्षक केंद्र पर सख्ती से परीक्षा करा रहे हैं। नकल विहीन परीक्षा की वजह से इंटरमीडिएट के छात्रों व उनके अभिभावकों में अत्यंत आक्रोश है। परीक्षार्थियों द्वारा केंद्र पर तलाशी के दौरान तथा परीक्षा के बाद उन्हें व कक्ष निरीक्षकों को गोली मारने की धमकी दी जा रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक फरेंदा, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा थानाध्यक्ष को पत्र देते हुए केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की गई है। थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक ने लिखित शिकायत की है, केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटेगी।