उन्नाव : आदर्श बनाने को चिह्नित किए गए परिषदीय स्कूल
उन्नाव : उप्र बेसिक शिक्षा परिषद की पढ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है। शहर के साथ ग्रामीण अंचलों के बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल मुहैया हो सके इसके लिए परिषदीय स्कूलों को चिह्नित करने के आदेश दिए हैं। इस कार्यवाही को मुख्यालय स्तर पर बीएसए द्वारा बीईओ से पूरा करा लिया गया है।
नगर के प्राथमिक स्कूलों में दुबाई, कब्बाखेड़ा, डायट कैंपस, सुल्तानखेड़ा, हाकिमटोला, जेर खिड़की हैं। सुमेरपुर, बीघापुर, पुरवा, असोहा, हिलौली आदि ब्लाक में भी स्कूल चिह्नित हो गए हैं। इनके नामों की सूची डीएम रवि कुमार एनजी को गुरुवार को सौंपी गई। बीएसए नसरीन फारूकी ने बताया कि प्रशासन को 85 स्कूलों के नाम दिए गए हैं। सत्यापन के बाद स्कूलों पर फाइनल मुहर लगेगी।