महराजगंज : भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने के लिए बीएसए को ज्ञापन
महराजगंज: बीटीसी 2013 बैच के प्रशिक्षुओं ने 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने को लेकर सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षुओं ने चार सप्ताह के अंदर भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग की। प्रशिक्षुओं ने कहा कि वे द्वि-वर्षीय बीटीसी प्रवीणताधारी व टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के लिए वे पूर्णत: अर्ह हैं।15 दिसंबर 2016 को भर्ती का शासनादेश निर्गत किया गया था जिसकी काउंस¨लग व जिले वार चयन सूची भी तैयार की जा चुकी है। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती को लेकर न्यायालय का सहारा लिया था जिस पर भर्ती रूक गई थी। अब न्यायालय में किसी प्रकार को कोई वाद-विवाद शेष नहीं रह गया है तथा सरकार हमारी भर्ती के लिए पूर्णत: स्वतंत्र है। प्रशिक्षुओं ने बीएसए को ज्ञापन देकर शासन से मांग किया है कि उनके हितों को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को चार सप्ताह में प्रारंभ किया जाए, ताकि वह शिक्षक बनकर देश व राष्ट्र की सेवा कर सकें। इस दौरान पवन चौधरी, विशाल, संजीव, मंकेश्वर , विनय, संगीता, प्रानेश, दिव्या, अंजली, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।