आजमगढ़ : कक्ष निरीक्षक को अनियमितता में कार्यमुक्त कर दिया गया
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को एक कक्ष निरीक्षक को अनियमितता में कार्यमुक्त कर दिया गया। इसके अलावा दोनों पालियों में 4287 छात्र अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली में इण्टरमीडिएट के कम्प्यूटर विषय में पंजीकृत कुल 102 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 77 उपस्थित एवं 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। व्यवसायिक वर्ग विषय में पंजीकृत कुल 811 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 743 उपस्थित एवं 68 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट भूगोल प्रश्न पत्र में पंजीकृत कुल 19338 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 15144 उपस्थित एवं 4194 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। तपेश्वरी देवी इण्टर कालेज रानी की सराय का आकस्मिक निरीक्षण सचल दल प्रभारी बृजेश कुमार ¨सह द्वारा किया गया। इंटरमीडिएट की भूगोल प्रश्न पत्र की परीक्षा में कक्ष संख्या-4 में उमेश ¨सह विषय अध्यापक भूगोल कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रहे थे। लापरवाही पर कक्ष निरीक्षक श्री उमेश ¨सह को कार्यमुक्त कर दिया गया।
अब 10 मार्च को होगी छूटी परीक्षा
आजमगढ़ : जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा ने बताया कि इण्टरमीडिएट कृषि शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी) षष्टम प्रश्न पत्र (कृषि भाग-2) प्रदेश के समस्त परीक्षा केंद्रों पर 10 फरवरी की द्वितीय पाली में 02.00 बजे 05.15 बजे तक की समयावधि में सम्पन्न हुई थी। इस प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। इसकी परीक्षा 12 मार्च सोमवार को प्रात: पाली 07.30 बजे से 10.45 बजे तक निर्धारित की गई थी लेकिन इसमें आंशिक संशोधन किया गया है। अब यह परीक्षा 10 मार्च को शाम की पाली में 02.00 बजे से 05.15 बजे तक राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित होगी। ऐसे में संबंधित समस्त केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित परीक्षार्थियों को अपने स्तर से लिखित रूप में उपलब्ध करा दें तथा उन्हें निर्देशित कर दें कि वे सभी संबंधित परीक्षार्थियों को उक्त संशोधित तिथि/समय की सूचना लिखित रूप में अवश्य नोट करा दें। ताकि सूचना के अभाव में किसी परीक्षार्थी की पुन: परीक्षा छूटने न पाएं।