अमेठी : निरीक्षण में शिक्षक नदारद मिले, बीईओ केपी शुक्ला ने बताया कि यह शिक्षक की लापरवाही
तिलोई : मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित पूर्व माध्यमिक पूरे लंगड़ा मजरे पाकरगाव में बीईओ के निरीक्षण में शिक्षक नदारद मिले। यही नहीं विद्यालय की दशा भी बदहाल मिली। बीईओ ने कहा कि शिक्षक की बर्खास्तगी के लिये बीएसए को पत्र लिखूंगा।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे लंगड़ा में सोमवार को ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह से शिक्षक प्रवीण यादव के न आने की शिकायत दर्ज करवाई व विद्यालय की दशा देखने का आग्रह किया। इस पर वह विद्यालय पहुंचे और बीईओ को मौके पर बुलाया कहा कि यह स्कूल है। बीईओ केपी शुक्ला ने बताया कि यह शिक्षक की लापरवाही है। इस पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं और वेतन भी अदालत के आदेश पर निकल रहा है। विद्यालय के एक कक्ष को छोड़कर समस्त कक्ष खुले थे कमरों में बड़े पैमाने पर रेहू व गंदगी का साम्राज्य कायम रहा। बीईओ ने बताया कि उक्त शिक्षक प्रवीण यादव ने पूर्व में प्राथमिक विद्यालय राजापुर हलीम का रसोई घर, सबितापुर में अतिरिक्त कक्ष, मठिया में चहरदीवारी, मटेरवा का भी निर्माण पूर्ण नहीं है। बीईओ ने बताया कि बीएसए को पत्र लिखकर बर्खास्तगी के लिये लिखूंगा।