गोण्डा : अब अवकाश पर चलेगी क्लास, सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षक अब प्रशिक्षित होंगे।
हिन्दुस्तान संवाद, छपिया (गोण्डा)। सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षक अब प्रशिक्षित होंगे। ऐसे शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय से सम्बद्ध नेशनल ओपन स्कूल के माध्यम से शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी कक्षाएं अवकाश के दिनों में चलेंगी। ब्लाक संसाधन केंद्र मसकनवा छपिया में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईओएस से डीईएलईडी के लिए पंजीकृत प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण का शुभारम्भ ओंकार नाथ वर्मा और ब्लॉक समन्वयक गिरजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
इन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार के तहत बच्चों को प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा ही पढ़ाया जाएगा। केन्द्र सरकार की मंशा है कि 2019 तक देश में कोई भी शिक्षक अप्रशिक्षित न रहे। इस प्रशिक्षण में पहले दिन मास्टर ट्रेनरों ने शिक्षकों को नवीनतम शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी।