बुलन्दशहर : मिड-डे मील, ड्रेस वितरण व बीएलओ के कार्यो से दिलाई जाए मुक्ति, विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
बुलंदशहर: विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। मिल-डे मील, ड्रेस वितरण व बीएलओ आदि कार्यों से मुक्ति दिलाने समेत मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र डीएम को सौंपा।
करीब तीन घंटे तक शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम डा. रोशन जैकब को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की है कि अप्रैल 2005 से समाप्त की गई पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए और पुरानी पेंशन से बेसिक शिक्षकों को अच्छादित किया जाए। 17140 से 18150 रुपये का वेतनमान दो दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को पदोन्नति तिथि से प्रदान किया जाए। मृतक शिक्षकों के आश्रितों की योग्यतानुसार नियुक्ति शिक्षक पद पर की जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षकों को भी कैसलेस चिकित्सा प्रदान की जाए।
मिड-डे मील, ड्रेस वितरण व बीएलओ के कार्यो से दिलाई जाए मुक्ति
राष्ट्रीय व राजकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को भी अन्य शिक्षकों की भांति 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत किया जाए, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ मान्यता प्राप्त है, इस संघ को लखनऊ में कार्यालय आवंटित किया जाए, शिक्षकों को मिड-डे मील, ड्रेस वितरण, बीएलओ व पदाभिही आदि गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति दिलाई जाए आदि। संघ के जिलाध्यक्ष देवदत्त शर्मा, जिला महामंत्री आदित्य कुमार, कोषाध्यक्ष महेश चंद, भोजराम राठी, पृथ्वी ¨सह, विजय वीर, मवासी ¨सह, श्यामवीर, एनेंद्र, हेमंत, मंजू, अनीता, संतोष व कविता आदि शिक्षक मौजूद रहे।