महराजगंज : शिक्षकों की क्षमता का किया जाए सदुपयोग
महराजगंज: विद्यालयों के विकास में प्रधानाध्यापकों की भूमिका अहम है। वे विद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण विकसित करने के लिए शिक्षकों की क्षमता का सदुपयोग करना सुनिश्चित करें।
यह बातें डायट परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता विषयक प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक हेसामुद्दीन ने कही। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कर ही समाज के सोच को बदला जा सकता है। प्रधानाध्यापक व शिक्षक मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देने का कार्य करें। रवींद्र ने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानाध्यापक व शिक्षक जागरूक रहकर कार्य करेंगे तो उसके भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। बच्चों को नए गतिविधियों से जोड़ने की दिशा में पहल की जाए। इस दौरान बालमुकुंद पटेल, मनोज कुमार, कुलदीप समेत बड़ी संख्या में महिला प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------
सामवेशी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हुए प्रशिक्षक
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे शिक्षकों के समावेशी प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षिका मनीषा लाल ने कहा कि सामान्य व दिव्यांग बच्चों के ज्ञान के स्तर को समझ कर ही शिक्षक उन्हें बेहतर शिक्षा मुहैया करा सकते हैं। शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों की रूचि व उनके ज्ञान के स्तर को जानें तथा उसके मुताबिक उन्हें शिक्षा देने की पहल करें। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।