लखनऊ : फर्जी पंजीकरण कराने वाले दो और स्कूलों को नोटिस
- शहर के स्कूलों का खेल खुलकर आया सामने, डॉ. वीरेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज में हुआ खुलासा
लखनऊ। राजधानी में यूपी बोर्ड में फर्जी पंजीकरण कराने के आरोप के लिए फर्जी तरीके से पंजीकरण कराए जाने के मामले में दो और स्कूल फंस गए। इन स्कूलों ने भी अपने परीक्षार्थियों के इंटर के परीक्षा फार्म दूसरे विद्यालय से भरवाए। परीक्षार्थियों ने खुद लिखकर इसका खुलासा किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को इन दोनों स्कूलों को भी नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में स्पष्टीरण के साथ मान्यता संबंधी दस्तावेज देने के निर्देश दिए हैं।
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच में दो और ऐसे स्कूलों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने अपने परीक्षार्थियों के पंजीकरण दूसरे स्कूल से कराए। इनमें एकता विद्यालय इंटर कॉलेज रसूलपुर और प्रॉमिनेंट पब्लिक स्कूल सरौसा शामिल है। रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा दे रहे कुछ परीक्षार्थियों ने लिखित रूप से दिया है कि उनके पंजीकरण डॉ. वीरेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज से भरवाए गए हैं। फिलहाल इन दोनों कॉलेजों को भी नोटिस जारी कर मान्यता के दस्तावेज एवं स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसमें कहा गया है कि आखिर क्यों दूसरे स्कूल से पंजीकरण कराए गए। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
*कई और स्कूल भी आए हैं सामने*
बीते बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे परीक्षार्थी पकड़े गए थे जिनके परीक्षा फार्म डॉ. वीरेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज से भरवाए गए और उन्होंने पढ़ाई हर्ष दीप कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद शुरू हुई जांच में गुरुवार को डॉ. बीवी आर मेमोरियल कल्याणपुर का भी मामला सामने आया। जहां से छात्रों ने पढ़ाई की। लेकिन इनके रजिस्ट्रेशन कार्ड पर विद्यालय का नाम डॉ. बीवी आई कॉलेज मिश्रपुर से कराए गए।