फिरोजाबाद : सरकारी पाठशाला में वार्षिकोत्सव, झलकी प्रतिभा
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : खैरगढ़ के निकाऊ स्थित प्राथमिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सरकारी शिक्षा की दूसरी तस्वीर ही नजर आई। स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वहीं इस अवसर पर स्कूल में उपस्थिति रहने वाले छात्रों को पुरस्कार देते हुए अन्य छात्रों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधन में सहयोग करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया।
उच्च प्राथमिक स्कूल निकाऊ में संपन्न कार्यक्रम में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कक्षा सात की छात्रा अंजली यादव, शिवांगी चौहान, साक्षी चौहान, मुस्कान धाकरे ने दी। स्वागत गान के बाद कृष्ण कुमार ने मेरा मुल्क, मेरा देश.. की प्रस्तुति दी। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के तहत बेटियों की पढ़ाई पर जोर दिया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ.सच्चिदानंद यादव ने सभी स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता भगवान दास शंखवार, संस्कार भारती अध्यक्ष उद्देश्य तिवारी, जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यदुवंश पलिया, थानाध्यक्ष खैरगढ़ सुजात हुसैन, ब्लॉक प्रमुख महेश चंद्र यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, निकाऊ प्रधान सुनील कुमार एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष चंद्रप्रकाश रहे। अध्यक्षता दिनेश चंद्र तिवारी एवं संचालन शिवकांत पलिया ने किया। आयोजक खंड शिक्षाधिकारी तरुण कुमार थे।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ.शोर्य देव मणि यादव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष सोनल शर्मा, मुकेश कुमार, अभय ¨सह, उप्रा शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष ओपी यादव, आनंद श्रोत्रिय, विजय यादव, बालकृष्ण शर्मा, आदेश यादव, प्रेम किशोर, संदीप कुमार ने विचार व्यक्त किए। शैक्षिक महासंघ ने स्कूल स्टाफ विजय कुमार दुबे, संतोष कुमार, शिवकांत पलिया, राहुल जैन, अंजू वर्मा एवं नितिन कुमार शैक्षिक गुणवत्ता के लिए स्मृति चिह्न दिया।
सर्वाधिक उपस्थिति पर इन्हें सम्मान
--हरिओम, राखी एवं नितिन।
--स्कूल प्रबंधन में सहयोग पर सम्मानित--
रागिनी चौहान, अभिषेक राठौर, राखी, कृष्ण कुमार, निशा, विष्णु प्रताप ¨सह।