अमरोहा : नए सत्र से बदलेगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर
गजरौला : अप्रैल से शुरू होने वाला नया शैक्षिक सत्र नौनिहालों के लिए कुछ खास होगा। चूंकि इस सत्र में उन्हें कई नई सुविधाएं मुहैया कराने की योजना हैं। वह अपने बेहतर भविष्य की इमारत लिख सकेंगे। उन्हें इसी सत्र से इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई के साथ टाट पट्टी पर नीचे बैठने से छुटकारा मिल जाएगा।
योगी सरकार में बेसिक शिक्षा विभाग में कई बदलाव हुए हैं। बच्चों की ड्रेस बदली गई। जूते-मौजों का वितरण किया गया। बैग भी बांटे गए। अब नए शैक्षिक सत्र से परिषदीय स्कूलों में प्रत्येक ब्लाक में पांच इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाए जा रहे हैं। इसमें पढ़ने वाले बच्चे भी होनहार होंगे और पढ़ाने वाले शिक्षक भी। इन विद्यालयों में कान्वेंट स्कूलों की तरह वातावरण व नियम-कानून बनाए जाएंगे। बच्चे भी अपने आप को इंग्लिश मीडियम में पढ़ने जैसा महसूस करेंगे। उन्हें जमीन पर बैठकर पढ़ने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। शासन से जनपद के 70 जूनियर विद्यालयों के लिए फर्नीचर का बजट स्वीकृत हो गया है। विद्यालय प्रबंधक समिति के खातों में बजट भेजने की कवायद की जा रही है ताकि अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र में इसका लाभ भी मिल सके।
अंग्रेजी स्कूल को चल रहा मंथन
गजरौला : ब्लाक में पांच अंग्रेजी माध्यम स्कूल कहां खोले जाएंगे। इसके लिए विभाग मंथन में जुटा है। हालांकि स्थानीय एबीएसए द्वारा गांव बसैली, सिहाली जागीर, सिहाली गौसाई, नाईपुरा, अल्लीपुर भूड़ जैसे नाम मुख्यालय को भेजे गए हैं। इन स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की परीक्षा की तिथि भी जारी हो चुकी है।
अप्रैल से नए शैक्षिक सत्र में छात्र-छात्राओं को काफी सुविधाएं मिलेंगीं। उन्हें इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने को मिलेगा। जूनियर विद्यालयों में बेंच-मेज की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। वह भी नए सत्र से विद्यालयों में सेट किए जाएंगे। राकेश कुमार गौड़, खंड शिक्षा अधिकारी, गजरौला।